बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ले में बुधवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। यहां एक महिला न सिर्फ शराब बेच रही थी, बल्कि शराबियों को बैठाकर पिलाने की भी व्यवस्था कर रखी थी। छापेमारी में कुल 36.8 लीटर विदेशी और देसी शराब बरामद की गई। लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि इलाके में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का आरोप था कि महिला कुछ पुलिसकर्मियों को पैसा देकर इस धंधे को बेखौफ तरीके से चला रही थी। यही वजह रही कि शिकायतों के बावजूद कार्रवाई टलती रही। बुधवार को पटना से विशेष टीम बुलाई गई और फिर खलासी मोहल्ले में छापेमारी की गई। विदेशी-देसी शराब जब्त, महिला गिरफ्तार कार्रवाई के दौरान 16.2 लीटर विदेशी शराब और 20.6 लीटर देसी शराब जब्त की गई। मौके से स्वर्गीय राजकिशोर पासवान की बेटी जुली कुमारी को गिरफ्तार किया गया। विभाग ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30 (ए) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घर पर ही होती थी शराबखोरी उत्पाद अधीक्षक के अनुसार, जुली कुमारी लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थी। आसपास के इलाकों से शराबी उसके घर पहुंचते थे और वहीं बैठकर शराब पीते थे। इससे मोहल्ले के लोग परेशान थे। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से लोगों में असंतोष था। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल की कमी और स्थानीय स्तर पर सहयोग न मिलने के कारण अभियान टलता रहा। कार्रवाई के बाद मोहल्ले में हड़कंप बुधवार की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और उत्पाद विभाग की कार्रवाई का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि लंबे समय से मोहल्ले में गंदगी और असामाजिक गतिविधियों का माहौल बना हुआ था, जिससे परिवारों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। विभाग ने दी सख्त चेतावनी उत्पाद विभाग ने दावा किया कि जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।