बक्सर में ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक:हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलसा, सात दिन बाद पटना में मौत

Aug 29, 2025 - 12:30
 0  0
बक्सर में ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक:हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलसा, सात दिन बाद पटना में मौत
22 अगस्त को बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन की छत पर चढ़ गया। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी, युवक हाई टेंशन ओवरहेड तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से जोरदार धमाका हुआ और चिंगारी निकलने लगी। युवक का संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की छत से नीचे नाले में गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान चूरामनपुर गांव के 20 वर्षीय सूरज पांडेय के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, सूरज मानसिक रूप से बीमार था। वह घटना से एक दिन पहले घर से लापता हो गया था। बक्सर में तीन दिन के इलाज के बाद उसे पटना रेफर किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मदद की। एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार को सूरज की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस हादसे के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जब युवक जमीन पर तड़प रहा था, तब कुछ लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे। रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में ट्रेन की छत पर चढ़ने का प्रयास न करें। यह न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News