फॉर्म 17 सी में गड़बड़ी पर तुरंत होगी कार्रवाई: डीएम

Nov 4, 2025 - 04:30
 0  0
फॉर्म 17 सी में गड़बड़ी पर तुरंत होगी कार्रवाई: डीएम
सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने की दिशा में समस्तीपुर जिला प्रशासन ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर में जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में अनुशासन, सतर्कता और पारदर्शिता सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, लचर व्यवस्था या नियमों की अनदेखी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि फॉर्म 17-सी (मतदान लेखा) में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा। चुनाव कार्य में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों की तैयारियों की निरंतर निगरानी करें और हर गतिविधि की रिपोर्ट प्रो एफ ऐप के माध्यम से समय पर अपलोड करें। डीएम ने कहा कि प्रो-एफ रिपोर्टिंग को हर हाल में लागू किया जाना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बनी रहे। प्रथम पाली में 131-कल्याणपुर (अजा), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर, 134-उजियारपुर एवं 135-मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News