Video: बीजेपी वर्किंग प्रेसिडेंट बनने के बाद नितिन नबीन ने बंगाल की जीत का रोडमैप बताया

Dec 15, 2025 - 09:30
 0  0
Video: बीजेपी वर्किंग प्रेसिडेंट बनने के बाद नितिन नबीन ने बंगाल की जीत का रोडमैप बताया
पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए नितिन नबीन ने न्यूज 18 के बिहार के इनपुट एडिटर ब्रज मोहन सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार के सुशासन, संगठनात्मक अनुशासन और ग्राउंड लेवल पर सतत कार्य ने देश को स्पष्ट राजनीतिक संदेश दिया है. यही मॉडल अन्य राज्यों में भी अपनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल चुनाव पर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए बंगाल में परिवर्तन जरूरी है और बीजेपी इस लक्ष्य को लेकर पूरी ताकत से मैदान में है. नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को निरंतर परिश्रम, प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण का मंत्र दिया. युवाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में उम्र नहीं, क्षमता और काम बोलता है-युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलना इसका प्रमाण है. उन्होंने असम सहित अन्य राज्यों में भी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि एनडीए का नेतृत्व, टीमवर्क और जमीनी रणनीति आने वाले चुनावों में निर्णायक साबित होगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News