सुपौल में दो पक्ष के बीच झड़प; चार महिलाएं जख्मी:रुपये लेनदेन को लेकर विवाद, पुलिस ने कराया मामला शांत
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर-1 में सोमवार सुबह रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों की कुल चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, पहला पक्ष मोहम्मद मुजाहिद और मोहम्मद सुफियान का है, जबकि दूसरा पक्ष मोहम्मद सईद से संबंधित बताया जा रहा है। पहले पक्ष का आरोप है कि उन्होंने दूसरे पक्ष से फर्नीचर का सामान खरीदा था, जिस पर गारंटी दी गई थी। गारंटी के बावजूद टूटा फर्नीचर, दोनों पक्षों में कहासुनी गारंटी अवधि से पहले ही फर्नीचर टूट गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया। मारपीट की इस घटना में पहले पक्ष से मोहम्मद मुजाहिद की 35 वर्षीय पत्नी जैनब खातून और मोहम्मद सुफियान की 22 वर्षीय पत्नी रहमती परवीन जख्मी हो गईं। वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद सईद की 60 वर्षीय पत्नी अनीशा खातून और 35 वर्षीय पत्नी सबिला खातून घायल हुईं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षों के लोगों के पहुंचने के बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद अकरम की देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पहले पक्ष का यह भी कहना है कि फर्नीचर का सामान उधार में दिया गया था, जिसमें करीब 2000 रुपये बकाया थे। जब बकाया राशि की मांग की गई तो विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0