औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत:श्राद्धकर्म में शामिल होने मौसी के घर जा रहा था, पुलिस से मिली परिजनों को जानकारी

Dec 15, 2025 - 14:30
 0  0
औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत:श्राद्धकर्म में शामिल होने मौसी के घर जा रहा था, पुलिस से मिली परिजनों को जानकारी
औरंगाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौसी के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होना जा रहा था। रास्त में हादसे का शिकार हो गया। मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बंधवा निवासी तेजू राजवंशी के पुत्र राकेश कुमार(18) के तौर पर हुई है। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु मोड़ के पास की है। मृतक के बड़े भाई बुधन कुमार ने बताया कि राकेश रविवार की शाम करीब 7:00 बजे पड़ोसी की बाइक लेकर घर से निकला था। मौसी के घर रामनगर में रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में शामिल होना था। घर से कुछ ही दूरी पर दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह सड़क किनारे शव मिला। पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने शव देखा वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हुई है। सुनसान और रात्रि का समय होने के कारण कोई देख नहीं सका। सुबह आसपास गांव के ग्रामीण टहलने निकले तो शव को सड़क किनारे देखा। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। बाइक में धक्का मारने वाले वाहन और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News