दो साल से था फरार,6 से अधिक मामलों में आरोपी:अंतरजिला लूट गिरोह का कुख्यात बदमाश अरेस्ट

Dec 15, 2025 - 14:30
 0  0
दो साल से था फरार,6 से अधिक मामलों में आरोपी:अंतरजिला लूट गिरोह का कुख्यात बदमाश अरेस्ट
शेखपुरा के सिरारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लखीसराय शहर के पुरानी शहर नया टोला मुहल्ले से कुख्यात बदमाश सोनू यादव को गिरफ्तार किया है। सोनू यादव लूट के एक मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहा था। वह लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के ओलीपुरी गांव निवासी श्याम सुंदर यादव का पुत्र है। इस छापामारी का नेतृत्व सिरारी थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने किया। थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि दो साल पहले जिले के महसार मोड़ पर हथियारबंद अपराधियों ने एक बाइक सवार राहगीर को पिस्तौल दिखाकर उसकी बाइक और अन्य सामान लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधुनिक तकनीक की मदद से घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सोनू यादव लंबे समय से फरार था। बदमाश लखीसराय में अपने मामा के घर में छिपा था पुलिस ने लूटी गई बाइक को पिछले साल लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था। गिरफ्तार बदमाश लखीसराय स्थित अपने मामा के घर में छिपा हुआ था। थाना अध्यक्ष के अनुसार, सोनू यादव के खिलाफ शेखपुरा और लखीसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट और आर्म्स एक्ट के छह से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News