गयाजी में नेताजी एक्सप्रेस से 76 जिंदा कछुआ बरामद:स्टेशन पर 'ऑपरेशन विलेप' के तहत कार्रवाई, कीमत 38 लाख; आरपीएफ ने वन विभाग को सौंपा

Dec 15, 2025 - 14:30
 0  0
गयाजी में नेताजी एक्सप्रेस से 76 जिंदा कछुआ बरामद:स्टेशन पर 'ऑपरेशन विलेप' के तहत कार्रवाई, कीमत 38 लाख; आरपीएफ ने वन विभाग को सौंपा
गयाजी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 'ऑपरेशन विलेप' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। सभी कछुआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं। अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपए आंकी गई है। रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट गयाजी की टीम स्टेशन परिसर में अपराध निगरानी और धरपकड़ के लिए गश्त कर रही थी। निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, शशि शेखर, देवेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, आरक्षी विपिन कुमार, प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर, उप निरीक्षक मुकेश कुमार सहित सीपीडीएस टीम प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर संयुक्त गश्त कर रही थी। किसी यात्री से संतोषजनक जवाब नहीं मिला प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ी डाउन नेताजी एक्सप्रेस(12312) के जनरल कोच की चेकिंग की गई। टीम को कोच के भीतर चार पिट्ठू बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में मिला। तलाशी लेने पर सभी बैग और झोले से कुल 76 जिंदा कछुआ पाए गए। आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने बैग और झोले पर दावा नहीं किया। न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। वन विभाग को सौंपा मामले की गंभीरता को देखते हुए कछुओं को तत्काल कब्जे में लिया गया और आरपीएफ पोस्ट लाया गया। इसके बाद गयाजी वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से रेंज अधिकारी आरती कुमारी के प्रतिनिधि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी कछुए को अपने कब्जे में लिया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के प्रति भी पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। तस्करी के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि रेलवे के रास्ते वन्यजीवों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा और कसा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News