बिहार के आठ जोन की विजेता टीम लेगी भाग:मधेपुरा में 16-17 दिसंबर को बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, जोरों पर तैयारी

Dec 15, 2025 - 13:30
 0  0
बिहार के आठ जोन की विजेता टीम लेगी भाग:मधेपुरा में 16-17 दिसंबर को बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, जोरों पर तैयारी
मधेपुरा में कबड्डी संघ की ओर से 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 16 एवं 17 दिसंबर को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के कुल आठ जोनों की विजेता टीमें भाग लेंगी, जिससे जिले में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सफल संचालन के लिए 25 तकनीकी पदाधिकारियों की तैनाती प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 25 तकनीकी पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है। आयोजन समिति की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता पूरी तरह से बिहार राज्य कबड्डी संघ के नियमों एवं मानकों के अनुरूप आयोजित की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा और बेहतर खेल अनुभव मिल सके। मधेपुरा कबड्डी संघ के संयोजक सह आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष आनंद शंकर तिवारी, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, पंकज कुमार सिंह तथा जयशंकर चौधरी जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी और खेल विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। उनकी मौजूदगी से प्रतियोगिता की गरिमा और भी बढ़ेगी। आयोजन सचिव ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मधेपुरा कबड्डी संघ के संरक्षक सह जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, संघ के अध्यक्ष सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार तथा सचिव रौशन कुमार की देखरेख में आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News