घरेलू हिंसा-नशे की लत बनी वजह, पति-ससुर हिरासत में:बांका में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, भाई ने कहा- हमेशा करता था मारपीट

Dec 15, 2025 - 14:30
 0  0
घरेलू हिंसा-नशे की लत बनी वजह, पति-ससुर हिरासत में:बांका में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, भाई ने कहा- हमेशा करता था मारपीट
बांका के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र में सोमवार को घरेलू हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चंदेला गांव में नशे की हालत में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान लक्ष्मण यादव की 30 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति लक्ष्मण यादव और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। 2016 में लक्ष्मण से हुई थी शादी, तीन बेटियां मृतका के भाई पिंटू यादव ने बताया कि पूजा देवी की शादी वर्ष 2016 में चंदेला गांव निवासी लक्ष्मण यादव से हुई थी। शादी के नौ साल बाद दंपती को तीन बेटियां हैं। पिंटू यादव के अनुसार,घटना के दिन ससुराल से फोन कर बताया गया कि पूजा देवी की मौत पेट दर्द के कारण हो गई है। संदेह होने पर जब मायके पक्ष के लोग चंदेला गांव पहुंचे तो देखा कि पूजा देवी घर में बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। गले और कमर पर दिखाई दे रहे थे चोट के निशान उन्होंने बताया कि पूजा देवी के गले पर गहरे निशान थे और कमर पर भी चोट के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे,जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इस घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। नशे की हालत में अक्सर करता था विवाद मृतका के भाई ने यह भी बताया कि लक्ष्मण यादव नशे का आदी था और नशे की हालत में अक्सर पूजा देवी के साथ मारपीट करता था। वह ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता था। पूर्व में भी कई बार घरेलू विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं,लेकिन नशे की लत के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल घटना की सूचना मिलते ही फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और ससुर को हिरासत में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News