सहरसा में 11 माह में 2,095 लोग अरेस्ट:शराबबंदी के बावजूद 10,565 छापेमारी, तस्करी जारी
सूबे मे शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब कारोबार जारी है। लेकिन लगातार कार्रवाई हो रही है। बात करें सहरसा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस साल 2025 के एक जनवरी से 30 नवंबर तक बीते 11 महीनों में 10,565 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके परिणामस्वरूप 2,095 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसको लेकर सहरसा के उत्पाद एव मद्य निषेध निरीक्षक संजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि 1 जनवरी से 30 नवंबर 2025 तक जिले में कुल 10,565 छापेमारी की गईं। 60 होम डिलीवरी करने वाले सप्लायर भी शामिल इन अभियानों में 2,033 मामले दर्ज किए गए और 2,095 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 1,465 शराब पीने वाले, 60 होम डिलीवरी करने वाले सप्लायर और 570 शराब कारोबारी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और प्रतिबंधित पदार्थ भी जब्त किए हैं। 11 महीनों में कुल 36,972.101 लीटर अवैध सामग्री जब्त की गई, जिसमें 31,655.930 लीटर अवैध देशी शराब, 7,363.646 लीटर अवैध विदेशी शराब और 2,732.500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप शामिल है। इसके अतिरिक्त, शराब के 93 अड्डों को ध्वस्त किया गया और 162 वाहनों को जब्त किया गया। जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान जारी निरीक्षक संजीत कुमार के अनुसार, इस अवधि में सबसे अधिक छापेमारी अक्टूबर महीने में की गई। अकेले अक्टूबर में 2,482 छापेमारी अभियानों के दौरान 81 शराब कारोबारी, 343 शराब पीने वाले और 5 सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0