Bihar Gold Loot: बिहार के जमुई में 6600000 की डकैती, आधी रात शटर तोड़कर ज्वेलर्स के घर में घुसे 12 डकैत
Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर भारी पड़ते नजर आए. सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार में रविवार देर रात करीब 1 बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स दुकान में घुसकर बड़ी डकैती को अंजाम दिया. बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी और उनके परिवार को बंधक बनाकर करीब 40 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली और मौके से फरार हो गए.
हथियार लहराते हुए अंदर घुसे डकैत
घटना सकुशलता ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान की है, जिसके संचालक मुकेश ठठेरा हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 12 की संख्या में आए बदमाशों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर तोड़ा और हथियार लहराते हुए अंदर घुस गए और दुकान से 400 ग्राम सोने का आभूषण एवं लगभग 50 किलो चांदी समेत 6.40 लाख रुपये नगद की लूट कर ली. वहीं अपराधियों ने व्यवसायी के घर में रखे आभूषण को भी लूट लिया.
8 लाख रुपए नकद भी ले गए बदमाश
व्यवसायी द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 6 लाख रुपये नकद और लगभग 60 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने समेट लिए. पूरी वारदात को बड़ी ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.
CCTV कैमरे और डीवीआर भी उखाड़कर ले गए डकैत
लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवती को जबरन साथ ले जाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यवसायी के साहसिक विरोध और शोर मचाने पर वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. जाते-जाते बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़कर ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके.
देरी से पहुंची पुलिस, लोगों में भारी आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिकंदरा थाना की पुलिस करीब पांच घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस देरी को लेकर बाजार और आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
The post Bihar Gold Loot: बिहार के जमुई में 6600000 की डकैती, आधी रात शटर तोड़कर ज्वेलर्स के घर में घुसे 12 डकैत appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0