LIC ऑफिसर के घर से 5 लाख की चोरी:पूर्णिया में गहरी नींद में सोते रहे घरवाले, बगल के कमरे से कैश और जेवरात ले उड़े चोर

Dec 15, 2025 - 08:30
 0  0
LIC ऑफिसर के घर से 5 लाख की चोरी:पूर्णिया में गहरी नींद में सोते रहे घरवाले, बगल के कमरे से कैश और जेवरात ले उड़े चोर
पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने LIC के डेवलपमेंट ऑफिसर के घर को निशाना बनाया है। परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सोते रहे, चोर बगल के कमरे में रखे अलमारी से 5 लाख की संपत्ति ले उड़े। घर में रखा एक लाख कैश और चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। शातिर शादी के गिफ्ट तक साथ ले गए। घटना के. हाट थाना क्षेत्र के माता चौक के पास न्यू सिपाही टोला की है। पीड़ित की पहचान सुमित कुमार के तौर पर हुई है। जो LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर हैं। सुमित ने बताया कि शनिवार रात आम दिनों की तरह घर के सभी सदस्य डिनर के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। चोरी की ये वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब सभी सदस्य घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे छोटे भाई की नींद खुली। वो बाथरूम जाने के लिए उठा, तभी उसकी नजर उस कमरे पर पड़ी, जिसमें कोई नहीं सो रहा था। वहां लाइट जल रही थी। कमरे में पहुंचते ही उसने एक संदिग्ध युवक को बाहर की ओर भागते देखा। 27 नवंबर को हुई थी शादी शोर मचाते हुए उसने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। भागने के दौरान चोर अलमारी की चाबियां साथ ले गया और बाद में पास के एक घर की छत पर फेंक दिया। चोर छत और सीढ़ी के रास्ते घर में दाखिल हुआ था। घर के जिस कमरे में तीन अलमारी रखी थी, वहां उस समय कोई नहीं सो रहा था। चोर ने उसी कमरे को निशाना बनाकर दराज में रखी चाबियों से अलमारी खोली और उसमें रखे दो बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब एक लाख रुपए कैश और चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। चोरी हुए गहनों में पीड़ित की मां के जेवर भी शामिल है। 27 नवंबर को सुमित कुमार की शादी हुई थी और चोरी किए गए कैश की रकम और गहने अधिकतर शादी में उपहार स्वरूप मिले थे। घटना के बाद तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में रोष पीड़ित ने बताया कि इससे एक दिन पहले, 28 नवंबर की रात भी मोहल्ले में तीन अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News