फल्गु की सहायक धोबा नदी में उफान:फतुहा के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, 500 बीघा से अधिक धान डूबी
पटना के फतुहा प्रखंड स्थित मोमिंदपुर पंचायत के लगभग सभी गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खेतों में पानी भर गया है, जिससे लगभग 500 बीघा में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कई घरों में भी पानी घुस चुका है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाढ़ का यह कहर फल्गु नदी की सहायक नदी धोबा नदी के उफान पर आने से हुआ है। हाल ही में फल्गु नदी का तटबंध टूट गया था, जिससे इसकी सहायक नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलमग्न गांव और घरों में घुसा पानी मोमिंदपुर पंचायत के करबीघा, मोमिंदपुर, नियाजीपुर, बुद्धदेवचक, और निसीबूचक जैसे गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। ग्रामीण सुधीर यादव, सुगंध कुमार, हेमंत कुमार, कृष्णकांत कुमार और राजीव ने बताया कि खेतों में आया बाढ़ का पानी अब कहर बरपा रहा है। बुद्धदेवचक जाने वाली ग्रामीण सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं। वहीं, फोरलेन से गांव तक आने वाली सड़क पर भी पानी आ जाने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पशुओं और पशुचारे का संकट स्थानीय निवासी इंद्रजीत कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा, जैसे कि नाव, गांवों तक नहीं पहुंची है।बाढ़ की वजह से लोग अपने मवेशियों को सड़क पर रखने के लिए मजबूर हैं। पशुओं के लिए चारे का भी संकट पैदा हो गया है, जिससे किसानों और पशुपालकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। मदद का दिया आश्वासन स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ले रहे जायजा फतुहा अंचल अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जहां भी नाव की जरूरत की सूचना मिल रही है, वहां नाव भेजी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोमिंदपुर पंचायत में भी आवश्यकता हुई तो जल्द से जल्द नाव की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद सभी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0