प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत:डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, सड़क पर शव रखकर 2 घंटे तक लगाया जाम

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  0
प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत:डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, सड़क पर शव रखकर 2 घंटे तक लगाया जाम
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड महावीर स्थान स्थित निजी अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। इलाज के लिए आर लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका के परिजन की ओर से निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने एवं इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसके मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया मेला रोड निवासी नारायण प्रसाद की 33 साल की पत्नी डिंपल देवी थी। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने निजी डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मेला रोड महावीर स्थान स्थित निजी अस्पताल के बाहर हंगामा किया। आक्रोशितों ने प्रसूता के शव को सड़क के बीच रख करीब सवा दो घंटे तक जाम लगाया गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गया। थाना अध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया सड़क जाम की सूचना पाकर बिहिया थाना अध्यक्ष संजीव कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतका के पति नारायण प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे फोन कर उसने उसे सूचना दी गई कि मुझे तेज दर्द हो रहा है। जिसके बाद वह अपने पत्नी को मेला रोड महावीर स्थान स्थित जितेंद्र ठाकुर के निजी क्लिनिक में ले गए। डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही, तो नारायण प्रसाद ने कहा कि मेरा पहले से एक बेटा और एक बेटी है, दोनों डिलीवरी नॉर्मल हुई है। सुबह 10 बजे बेटी के होने की जानकारी मिली मृतका के पति ने कहा कि मैं अपनी दुकान पर चला गया और ऑपरेशन की अनुमति दे दी। रविवार सुबह करीब 10 बजे उसे फोन कर सूचना दी गई कि आपको बेटी हुई है। शाम करीब तीन बजे के आसपास उसकी पत्नी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। जिसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर की ओर से एंबुलेंस पर लाद कर सोमवार को उसे आरा शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी उसने बीच रास्ते में उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी पत्नी को खून की कमी है। इसलिए मैं आरा ले जा रहा हूं ठीक हो जाएगी। इसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टर की ओर से उसकी पत्नी को धरहरा स्थित नहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया और भर्ती करने के बाद वह फरार हो गए। रात करीब 11 बजे निजी अस्पताल के डॉक्टर की ओर से 16,800 रुपए ऑनलाइन पेमेंट ले लिया गया। इसके बाद उसे बताया गया कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है। मृतका के पति ने इलाज और ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया मृतका के पति नारायण प्रसाद ने बिहिया मेला रोड महावीर राजस्थान स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर पर ऑपरेशन ठीक से नहीं करने एवं इलाज में लापरवाही बरतने के कारण अपनी पत्नी मौत होने का आरोप लगाया है। साथी उसने बताया कि जो बच्ची हुई है, जो आईसीयू में भर्ती है। बिहिया थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टर की ओर से ऑपरेशन के बाद जब महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई और खून की कमी हो गई तो उसे आरा निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे भर्ती नहीं किया गया तो वे लोग उसे वापस बिहिया ला रहे थे। उसी बीच उसकी मौत हो गई। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका को एक बेटी विद्या लक्ष्मी और एक बेटा पवन है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News