प्रशांत किशोर का बिहार बदलाव सभा में बड़ा बयान:मुंगेर में पीके बोले- नेताओं का चेहरा नहीं, बच्चों की शिक्षा और रोजगार देखकर वोट दें

Aug 7, 2025 - 00:30
 0  0
प्रशांत किशोर का बिहार बदलाव सभा में बड़ा बयान:मुंगेर में पीके बोले- नेताओं का चेहरा नहीं, बच्चों की शिक्षा और रोजगार देखकर वोट दें
मुंगेर के जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को मुंगेर जिले के जमालपुर में आयोजित बिहार बदलाव सभा में बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “अब नेताओं के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य पर वोट देना होगा।” रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 30 साल से बिहार की जनता चेहरों के नाम पर ठगी जाती रही है। मोदी को चायवाला जानकर वोट दिया, लालू को भैंस चराने वाला... अब बच्चों का सोचिए - प्रशांत किशोर भैंस चराने वाला 30 साल तक राजा बना - पीके प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक राजा बना रहा।नीतीश कुमार का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से शासन कर रहा है।” उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इन चेहरों ने आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी? उन्होंने कहा कि अब वोट देने का आधार चेहरा नहीं, बच्चों का भविष्य होना चाहिए। 9वीं पास बेटे को बना दिया डिप्टी सीएम- पीके लालू यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत ने कहा, “लालू जी से बच्चों की चिंता करना जरूर सीखिए। उनका बेटा 9वीं पास भी नहीं है, लेकिन फिर भी वे उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।” बदलाव चाहते हैं, तो आंख खोलकर वोट कीजिए - पीके प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन सालों से वे गांव-गांव घूम रहे हैं। लोग बताते हैं कि उन्होंने मोदी के 56 इंच के सीने के लिए वोट दिया, लेकिन अब अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है – भूख, बेरोजगारी और शिक्षा के कारण। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब खुद सोचो, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। सभा में प्रशांत किशोर ने जनता से कहा, “अगर आप बदलाव चाहते हैं, तो एक बार आंख खोलकर वोट कीजिए। अगली दिवाली और छठ पुराने बिहार की आखिरी होगी।” सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कई घोषणाएं कीं:

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News