पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प:दैनिक भास्कर के 10वीं वर्षगांठ पर पहल, गांव-टोले तक लोगों को जागरूक करने का संदेश
मुजफ्फरपुर में दैनिक भास्कर संस्करण के 10वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार काे शहरवासियों ने पेड़ों काे रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। सिटी पार्क में कार्यक्रम हुआ। इसमें भास्कर परिवार के साथ ही प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लाेग थे। सभी ने दैनिक भास्कर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पेड़ों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। साथ ही दैनिक भास्कर का संदेश गांव-टाेले तक जाएगा, ताे लाेग जागरूक हाेंगे। डीएम ने अभियान को सराहा जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पेड़ में रक्षासूत्र बांधकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर परिवार ने रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों काे बचाने का जाे अभियान शुरू किया है, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। यह बेहतर कार्यक्रम है। हम लाेगाें के सामने पेड़ों काे बचाने का बहुत बड़ा चैलेंज है। वन विभाग या मनरेगा से हम पौधरोपण करते हैं, ताे कई बार उचित रख-रखाव और देखभाल के अभाव में पाैधाें की उत्तरजीविता कम हाे जाती है। बकरी, गाय सहित अन्य पशु पाैधाें काे नष्ट कर देते हैं। अधिक गर्मी पड़ती है, ताे आस-पास के लाेग भी यह उचित नहीं समझते कि एक बाल्टी पानी डालकर उसे बचाया जाए। ऐसे में दैनिक भास्कर का प्रयास है, इससे लाेगाें में जागरूकता बढ़ेगी। लाेग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हाेंगे। डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चाें के साथ ही युवा और बुजुर्ग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग और वन विभाग भी प्रयास कर रहा है। माैके पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य थे। शहर के लाेगाें ने भी कार्यक्रम में भाग लिया दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के लाेगाें ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधने के साथ ही दैनिक भास्कर की पहल की सराहना की। उनका कहना था कि पर्यावरण की रक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में रक्षासूत्र बांधकर सभी यह संकल्प ले रहे हैं कि पेड़ों काे बचाने के साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा करेंगे। इस दाैरान नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डाॅ. मोनालिसा, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, माे. सज्जाद, अर्चना पंडित, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, संजय पंकज, संजय मयंक, डॉ. विजयेश कुमार, डॉ. नवनीत शांडिल्य, ई. अभिजीत गौतम, एचएल गुप्ता, भगवान लाल महतो, शेखर कुमार, देवांशु किशोर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सज्जन शर्मा समेत अन्य थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0