पूर्णिया में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आपसी भिड़ंत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से 5 लोगों को चोटें आई। समूचे घटनाक्रम से जुड़ा मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो शहर के मरंगा के गंगेली गांव की है। मारपीट की घटना के बाद एक घायल शख्स की पत्नी ने अपने तीन देवरों पर मारपीट कर गहने और डेढ़ लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी है। वायरल वीडियो में आपस में झगड़ते दिख रहे भाई वायरल वीडियो में एक पक्ष बार-बार दूसरे पक्ष से झगड़ता दिखाई दे रहा है। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के बीच आपसी भिड़ंत शुरू हो जाती है और फिर दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो जाती है। बीच बचाव में उतरी महिलाओं के बाल पकड़कर हमलावर पक्ष उन्हें पीटने लग जाता है। चीखती आवाजों के बीच दो पक्षों को गाली-गलौच और आपस में मारपीट करते देखा जा सकता है। घटना को लेकर पक्ष की प्रियंका कुमारी ने बताया उनके पति रणजीत कुमार पोद्दार 6 भाई हैं। जमीन में हिस्सेदारी को लेकर तीन भाइयों का अपने ही तीन भाइयों से पूर्व से विवाद चल रहा है। घर मकान निर्माण को ईंट मंगवाए थे। अपनी मौजूदगी में पारी इसी को उतरवा रहे थे, कि तभी देवर सुमन कुमार, सूचित कुमार और राकेश कुमार भारती वहां आ धमका। गाली-गलौज करते मारपीट शुरू कर दी और जानलेवा हमला कर दिया। इसी के बाद दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। इसे किसी तरह लोगो ने छुड़ा दिया। 'शाम को तीनों देवर घर आए, ज्वेलरी और कैश लूट लिया' महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट की घटना वाले दिन मारपीट के बाद शाम को तीनों देवर घर में घुस आए और मारपीट करते हुए गोदरेज में रखे गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए गए। इससे पहले भी पिछले हफ्ते मरंगा थाना में इन घटनाओं के संबंध में लिखित शिकायत दी थी, इसका पता लगने के बाद ही वे घर पर आए थे। उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मरंगा थाना की पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। वहीं पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए देवर सुमन कुमार, सूचित कुमार और राकेश कुमार भारती ने कहा कि उनके ऊपर लगे मारपीट और लूटपाट के आरोप झूठे हैं। मामला जमीन में हिस्सेदारी से जुड़ा है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।