पितृ पक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग:गयाजी में कांग्रेस ने बैनर लेकर किया प्रदर्शन, कहा- श्रद्धालुओं की सुविधाओं की पूर्ति नहीं होती

Aug 26, 2025 - 16:30
 0  0
पितृ पक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग:गयाजी में कांग्रेस ने बैनर लेकर किया प्रदर्शन, कहा- श्रद्धालुओं की सुविधाओं की पूर्ति नहीं होती
गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में कांग्रेस नेताओं ने पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान और पोस्टकार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार इस मांग को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अनुशंसा को भी केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मांग को नजरअंदाज कर दिया है। लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने आते कांग्रेस नेताओं ने बताया कि हर साल पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने आते हैं। मेले को राजकीय दर्जा मिला है, लेकिन इससे श्रद्धालुओं की सुविधाओं की पूर्ति नहीं हो पाती है। नेताओं का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित होने से विश्व भर के हिंदुओं को गया-बोधगया आने-जाने के लिए रेल, सड़क और हवाई रास्ते की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही साल भर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News