पिटाई के बाद बाल मुंडवाकर युवक को गांव में घुमाया:सुपौल में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा, थानेदार बोले- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

Aug 12, 2025 - 16:30
 0  0
पिटाई के बाद बाल मुंडवाकर युवक को गांव में घुमाया:सुपौल में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा, थानेदार बोले- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में मंगलवार को चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसका सिर मुंडवा दिया, चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख-चूना पोत दिया और पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। घटना से जुड़े फोटो और पंचायत के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जख्मी युवक बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित पंचगछिया कोनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दानापुर गांव के एक घर में बकरी चोरी की नीयत से युवक घुसा था। इसी दौरान घर के सदस्यों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और युवक को पकड़ लिया। सिर मुंडवाकर गले में चप्पल की माला डाली आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की, जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसका सिर मुंडवाकर गले में चप्पल की माला डाल दी गई। चेहरा कालिख और चुना से पोतकर पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया। इस दौरान कई लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाते रहे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई - पुलिस इधर, मरौना थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को मिली है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और फोटो की जांच कर रही है, ताकि घटना के समय मौजूद लोगों की पहचान की जा सके और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News