पटना में ठेकेदार 12 दिनों से लापता:महिला इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर लगाया जांच में लापरवाही का आरोप, दिसंबर में होनी थी शादी

Aug 15, 2025 - 08:30
 0  0
पटना में ठेकेदार 12 दिनों से लापता:महिला इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर लगाया जांच में लापरवाही का आरोप, दिसंबर में होनी थी शादी
पटना में ठेकेदार और बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(BPSC) में इंस्पेक्टर कंचन कुमारी के भाई आनंद कुमार उर्फ मंटू आनंद 5 अगस्त की रात से लापता हैं। उनके घर नहीं लौटने से परिवार को किसी अनहोनी की आशंका हो रही है। मामले को लेकर कंचन कुमारी ने बताया कि आनंद रात 8:40 बजे दीघा में अपने बिजनेस पार्टनर के घर से खाना खाकर निकले थे। रात 9:32 बजे वह बड़ी पहाड़ी अपने ड्राइवर के साथ गए। 9:44 बजे उन्होंने ड्राइवर संजय को गाड़ी लेकर बुलाया। इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। महिला कोषांग की कोऑर्डिनेटर शिल्पी कुमारी ने अगम कुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सूचना मिलने के बाद भी थाना प्रभारी ने तीन दिन तक घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। परिवार ने की अपहरण की आशंका जताई परिवार ने आनंद के अपहरण की आशंका जताई है। आनंद तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे हैं। माता-पिता की मृत्यु के बाद सभी भाई-बहनों ने मिलकर उन्हें पाला-पोसा था। दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी। वह सखी वन जिला प्रशासन कार्यालय में वाहन कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अगर थाना प्रभारी तुरंत सक्रिय होते और डॉग स्क्वॉड्रन के माध्यम से मामले की जांच करते तो उनके भाई का सुराग मिल सकता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में वह खुद पदस्थापित हैं। इसके बावजूद भी एक पुलिस पदाधिकारी ने उनके विभाग के भाई के लापता की सूचना देने के बाद भी किसी प्रकार का मदद नहीं किया। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस अगम कुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडे ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ की गई। एक जगह सीसीटीवी कैमरा में उन्हें जाते हुए देखा गया। उसके आगे सीसीटीवी कैमरा का कोई लोकेशन नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा उनके खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद आनंद उर्फ मंटू का कोई सुराग नहीं मिला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News