पटना के गर्दनिबाग में विशेष सर्वेक्षण कर्मियों का प्रदर्शन:नियमितीकरण और वेतन समानता की मांग, हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मी
बिहार भू-अभिलेख और परिमाप विभाग में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने आज गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया। विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिकों ने कहा कि वे पिछले पांच सालों से पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी सेवा को लेकर कोई स्थायी निर्णय नहीं लिया गया है। मांग पत्र में कर्मियों ने साफ तौर पर कहा है कि पांच साल तक सेवाएं देने के बाद अब विभाग का यह दायित्व बनता है कि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाए। उनकी जायज मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उनके अनुसार, पांच बिंदुओं में स्पष्ट रूप से उनकी समस्याओं और समाधान का उल्लेख किया गया है। 5 मांगों को लेकर किया है घेराव कर्मियों की पहली मांग है कि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की सेवा को नियमित किया जाए और 60 साल तक सेवा का प्रावधान किया जाए। दूसरी मांग में उन्होंने कहा है कि सहायक अभियंता असैनिक (AE), कनीय अभियंता असैनिक (JE) और उच्च वर्गीय लिपिक (UDC) के पद पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष के कार्य अनुभव के अनुसार 5 अंक की अधिमानता दी जाए। तीसरी मांग के अनुसार, विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को वर्गानुसार उनके समकक्ष पद के अनुसार वेतन मिले ताकि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके। चौथी मांग में उन्होंने उल्लेख किया है कि 07 जून 2022 एवं 21 जनवरी 2023 को निदेशक व संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठकों में कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक उसका आदेश जारी नहीं किया गया है। ESIC कार्ड और EPFO में सरकार की भागीदारी पर सवाल कर्मियों की पांचवीं मांग ESIC कार्ड और EPFO में सरकार की भागीदारी को लेकर है। उनका कहना है कि ESIC कार्ड मिलने से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी और EPFO में अंशदान से भविष्य सुरक्षित होगा। कर्मियों ने यह भी कहा कि इससे पहले भी दो बार उनके संघ द्वारा सत्याग्रह किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0