नेपाल के वीरगंज में डायरिया से दो की मौत:अब तक 250 मिले बीमार; रक्सौल में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

Aug 25, 2025 - 16:30
 0  0
नेपाल के वीरगंज में डायरिया से दो की मौत:अब तक 250 मिले बीमार; रक्सौल में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी
रक्सौल से सटे भारत-नेपाल सीमा पर बसे वीरगंज में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इसकी चपेट में आकर अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 250 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है। खुली सीमा और लगातार आवाजाही के कारण रक्सौल में भी संक्रमण का खतरा है। रक्सौल में डायरिया से निपटने की तैयारी रक्सौल अनुमंडल अस्पताल ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर है। पानी जैसे दस्त से शरीर में पानी और नमक की कमी हो सकती है। साफ पानी और ताजा-गर्म खाना खाने की सलाह डॉक्टरों ने स्वच्छ पेयजल पीने की सलाह दी है। दूषित भोजन से बचें और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथों की नियमित सफाई करें। उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीएं। स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश अस्पताल ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इलाज के लिए दवाओं की व्यवस्था अस्पताल में ओआरएस, जिंक, मेट्रोज़िल और पैरासिटामोल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत सूचना दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News