नाले के ऊपर बनी फोरलेन सड़क पर दौड़ेंगी गाड़ियां:सीएम ने किया शिलान्यास, IT गोलंबर से सीधे जा सकेंगे जेपी गंगा पथ
पटना में सरपेंटाइन नाले के ऊपर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं, अब लोग इनकम टैक्स गोलंबर से सीधे गंगा पथ जा सकेंगे। इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी जिसमें लगभग 4000 कार और 13000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। पटना के सभ्यता द्वार का दीदार करने के लिए आने वाले लोग अब जेपी गंगा पथ से भी आ सकेंगे। इसके लिए वेलकम गेट और वॉकिंग ट्रैक गंगा किनारे बनाया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। सरपेंटाइन नाले पर बनेगी फोरलेन सड़क सीएम आज 196 करोड़ 80 लाख की लागत से पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाला सहित फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके पथ की लंबाई 860 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर होगी। इसे जुलाई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बन जाने से सचिवालय, इको पार्क और एयरपोर्ट आने जाने में काफी सुविधा होगी। इनकम टैक्स गोलंबर से जा सकेंगे जेपी गंगा पथ वहीं, 52 करोड़ 28 लाख की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क 600 मीटर लंबी होगी, जिससे फरवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बन जाने से नेहरू पथ की सीधी कनेक्टिविटी जेपी गंगा पथ से हो जाएगी। अब इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भी जेपी गंगा पथ पर जाया जा सकेगा। इससे शहर वासियों को PMCH, NMCH, गायघाट, कंगाघाट, गुरुद्वारा और दीदारगंज आने-जाने में सुविधा होगी। जेपी गंगा पथ पर बनेगा तितली गार्डन, फूड कोर्ट, महिला हाट इसके साथ ही 387 करोड़ 40 लाख की लागत से दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ 7 किलोमीटर जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान फेज-1 प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। जेपी गंगा पथ पर पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी जिसमें लगभग 4000 कार और 13000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। वहीं, जेपी गंगा पथ में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 49.7 हेक्टेयर जमीन के लगभग 32.5 हेक्टेयर जमीन में ओपन ग्रीन क्षेत्र विकसित किया जाएगा और बाकी भाग में रिवर फ्रंट, तितली गार्डन, फूड कोर्ट, महिला हाट, साइकिल ट्रैक, वानस्पतिक उद्यान, पैदल पथ, आदि बनाया जाएगा। सभ्यता द्वार से गंगा रिसर्च सेंटर तक होगा डेवलपमेंट वहीं, सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रेट घाट के गंगा रिसर्च सेंटर तक डेवलपमेंट की जाएगी। यहां प्रोमनेड पथ बनाया जाएगा, जिसकी जिसकी लंबाई 425 मीटर और चौड़ाई 4.50 मीटर होगी। इसपर सुबह लोग टहल भी सकते हैं। वहीं, छठ पूजा के दौरान छठ घाट पहुंचने में भी सहूलियत होगी। 12 करोड़ 38 लाख रुपए से इसे तैयार किया जाएगा। तीन योजनाओं का किया गया शुभारंभ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के द्वारा पटना वासियों को 1023 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें पथ निर्माण विभाग की 637 करोड़ की भी तीन योजनाएं शामिल रही। जेपी गंगा पथ के निर्माण हो जाने के बाद गंगा नदी की मनोरम छटा का आनंद लेने के लिए असंख्य भीड़ नदी किनारे एकत्रित होने से यह भाग पर्यटन, मनोरंजन, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0