नवादा में 24 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांस्फर:13 थानाध्यक्षों समेत अन्य अधिकारियों को मगध रेंज के 4 जिलों में भेजा

Aug 29, 2025 - 12:30
 0  0
नवादा में 24 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांस्फर:13 थानाध्यक्षों समेत अन्य अधिकारियों को मगध रेंज के 4 जिलों में भेजा
मगध रेंज के IG छत्रनील सिंह की अध्यक्षता में गया में आयोजित बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। नवादा में तैनात 2014 और 2018 बैच के 24 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांस्फर किया गया है। इनमें 2014 बैच के 3 और 2018 बैच के 21 अधिकारी शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में 13 थानाध्यक्ष और कई अपर थानाध्यक्ष हैं। इन्हें मगध रेंज के गया, अरवल, औरंगाबाद और जहानाबाद जिलों में भेजा गया है। सभी अधिकारियों की क्षेत्र में पांच वर्षों की निर्धारित अवधि 1 सितंबर 2025 को पूरी हो रही है। 101 पुलिस अधिकारियों के तबादला को मंजूरी मगध रेंज की बैठक में कुल 101 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण को मंजूरी दी गई। बैठक में नवादा सहित सभी पांच जिलों के एसपी और एसएसपी उपस्थित थे। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों की जगह मगध रेंज के अन्य जिलों से समान संख्या में अधिकारियों को नवादा भेजा जाएगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किए गए स्थानांतरण नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि यह स्थानांतरण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किए गए हैं। जल्द ही इन अधिकारियों को विरमित कर दिया जाएगा और सभी 16 थानों में नए थानाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। इससे पहले जुलाई में गोविंदपुर, सिरदला और एससी/एसटी थाने के थानाध्यक्षों का भी रेंज तबादला किया गया था। आमलोगों की बढ़ गई उम्मीदें एसआई रूपा कुमारी नवादा से गयाजी, एसआई रूपेश कुमार नवादा से औरंगाबाद, एसआई अभिषेक कुमार नवादा से गयाजी, एसआई ज्योति शिखा नवादा से गयाजी व एसआई रविरंजन मंडल नवादा से गयाजी स्थानांतरित किये गये हैं। वहीं इससे आमलोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News