नवादा के सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़:रोजाना 960 वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे, रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर पर लंबी लाइनें

Aug 18, 2025 - 16:30
 0  0
नवादा के सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़:रोजाना 960 वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे, रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर पर लंबी लाइनें
नवादा के अस्पताल में मौसम बदलने के साथ ही वायरल फीवर, खांसी, सर्दी और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। अस्पताल के OPD में प्रतिदिन 960 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर पर लंबी कतारें लग रही हैं। भीषण गर्मी और बारिश-धूप के उतार-चढ़ाव ने मरीजों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। डॉ. विक्रम कुमार ने बताया कि मौसम के बदलाव के बाद सबसे ज्यादा वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं। मरीजों को बुखार, खांसी, सर्दी और शरीर में दर्द की शिकायतें हैं। मरीज सिम्पी कुमारी ने कहा ने कहा भीड़ के कारण रजिस्ट्रेशन और दवा लेने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं, राजू कुमार ने चिंता जताते हुए कहा कि भीड़ में इंतजार करते समय और बीमार होने का डर रहता है। रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग मनोज कुमार ने सुझाव दिया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए तो मरीजों को राहत मिल सकती है। अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को मरीजों की संख्या और बढ़ गई, क्योंकि गर्मी और उमस ने वायरल फीवर को और फैलाया है। रूपेश कुमार ने कहा कि बारिश और धूप के बदलते मिजाज ने लोगों को बेचैन कर दिया है। अस्पताल प्रशासन से अपील मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया है कि रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण की प्रक्रिया को और सुचारू किया जाए। साथ ही, मरीजों को गर्मी और भीड़ से बचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं, जैसे छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र और पानी की सुविधा, सुनिश्चित की जाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News