दहेज के लिए गर्भवती बहू से मारपीट:किशनगंज में महिला ने सास-ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप, पति ने माना परिवार का दबाव

Aug 26, 2025 - 00:30
 0  0
दहेज के लिए गर्भवती बहू से मारपीट:किशनगंज में महिला ने सास-ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप, पति ने माना परिवार का दबाव
किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। साहिन बेगम नाम की महिला ने अपने सास-ससुर पर दहेज मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पौआखाली थाने में शाम 5 बजे शिकायत दर्ज कराई। साहिन बेगम का आरोप है कि उसके ससुराल वाले लगातार उससे पैसों की मांग करते हैं। पहले भी मारपीट के कारण उसका गर्भपात हो चुका है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पीड़िता के पति अलताब अंसारी ने स्वयं स्वीकार किया है कि उनके माता-पिता ससुराल से पैसे लाने का दबाव बनाते हैं। वे अक्सर पैसों को लेकर विवाद करते हैं। पीड़िता के भाई अशरफ ने बताया कि इस मामले में कई बार पंचायत की बैठक हुई। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। आरोप है कि इसी विवाद में फिर महिला के साथ मारपीट की गई। पौआखाली थाना प्रभारी अंकित सिंह के अनुसार पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कांड संख्या 67/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News