दशरथ मांझी के बेटे को घर की चाबी सौंपी:वोटर अधिकार यात्रा में गयाजी पहुंचे राहुल गांधी, जून में भागीरथ मांझी से की थी मुलाकात

Aug 19, 2025 - 00:30
 0  0
दशरथ मांझी के बेटे को घर की चाबी सौंपी:वोटर अधिकार यात्रा में गयाजी पहुंचे राहुल गांधी, जून में भागीरथ मांझी से की थी मुलाकात
गयाजी में सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खलिश पार्क में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के परिवार को नवनिर्मित घर की चाबी सौंपी। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और गया शहर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ (मोहन श्रीवास्तव) भी उपस्थित थे। दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी को घर की चाबी दी गई। पिछले महीने राहुल गांधी ने गया में दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ने परिवार के लिए घर का निर्माण शुरू करवाया था। आज उस घर की चाबी परिवार को सौंप दी गई। राजद समर्थक भीड़ में बेहोश होकर गिरा राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेता के समर्थन में पहुंचे राजद समर्थक भीड़ में मूर्च्छित होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अलीपुर थाना क्षेत्र के अगार ग्राम निवासी 40 साल के शिवनारायण पासवान के रूप में हुई। राजद के संगठन जिला सचिव राम कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अन्य पार्टी समर्थकों के साथ शिवनारायण पासवान भी पंचानपुर के अहियापुर मोड़ के समीप पहुंचे थे। यात्रा के दौरान जुटी भीड़ के कारण अचानक शिवनारायण पासवान मूर्च्छित होकर गिर पड़े। आनन फानन में आसपास रहे लोगो की मदद से शिवनारायण को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यादव ने बताया कि श्यामनारायण काफी मिलनसार व्यक्तित्व के आदमी थे और निजी स्कूल में बतौर शिक्षक का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। अचानक हुई मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News