डोर टू डोर रैयतों को दिए जा रहे कागजात

Aug 19, 2025 - 04:30
 0  0
डोर टू डोर रैयतों को दिए जा रहे कागजात
सिटी रिपोर्टर | गोविंदपुर राजस्व महा अभियान के तहत गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कई राजस्व से जुड़े कर्मचारियों को तैनात किया गया ताकि जमीन से संबंधित कागजात को जमा लिया जा सके वहीं अन्य कर्मचारियों को डोर टू डोर भेज कर रैयत पंजी का वितरण किया जा रहा है। अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा राजस्व महा अभियान चलाया गया है। जिसमें जमीन के कागजात में सुधार करने के लिए कहा गया है यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियों मे सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया गया है।जिसका मुख्य उद्देश्य आपके घर पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधित दस्तावेजों की अशुद्धियां को सुधार करना है। इसके तहत नाम, पिता का नाम, खाता–खेसरा, रकबा, लगान आदि में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार जिसमें अपना नाम खाता खेसरा रखवा और लगन की अशुद्धियों को ठीक कराना है। जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराकर कागजात को शिविर में जमा करने के लिए जानकारी दिया गया है। संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारी के नाम से अलग-अलग जमाबंदी करने के लिए दस्तावेज को शिविर में जमा करना है। छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके अलावे छुट्टी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए भी रैयत को कहा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News