टीचर्स को मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग:CM नीतीश बोले- ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए होंगे 3 ऑप्शन; शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें

Aug 7, 2025 - 08:30
 0  0
टीचर्स को मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग:CM नीतीश बोले- ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए होंगे 3 ऑप्शन; शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें
शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में टीचर्स को अब 3 जिलों के ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसके बाद उन्हीं जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी। ये घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर दी। CM नीतीश ने लिखा- शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर के बारे में अलग-अलग स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं।' 'इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया है कि इंटर स्टेट ट्रांसफर संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनकी पोस्टिंग की जाएगी।' CM ने लिखा, 'जिलों के अंदर पोस्टिंग का काम जिला पदाधिकारी की समिति की ओर से किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द टीचर्स की इच्छा अनुसार उनकी पोस्टिंग की जा सके।' 'शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।' खबर लगातार अपडेट हो रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News