'टीचर संग अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख मांगो,वरना मार देंगे':छात्रा बोली- मकान मालिक ने धमकी देकर, वीडियो बनवाया; उसी ने वायरल किया
मधुबनी के जयनगर से टीचर और स्टूडेंट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों अश्लील हरकत नजर आ रहे थे, लेकिन अब इस वायरल वीडियो के पीछे एक नई कहानी सामने आई है। पीड़िता ने बताया कि उसने कोचिंग संस्थान के मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसके दोस्त सोनू चौधरी के कहने पर टीचर के साथ उसने ये वीडियो बनाया था। छात्रा के मुताबिक, कुलदीप और सोनू इस वीडियो के जरिए शिक्षक से 20 लाख रुपए वसूलना चाहते थे। दोनों ने छात्रा से ये भी कहा, 'वीडियो नहीं बनाया तो तुम्हें जान से मार देंगे।' अब इस मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। पीड़िता ने कोचिंग टीचर, मकान मालिक कुलदीप और सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पहले वायरल वीडियो की 3 तस्वीरें.... पढ़िए क्या है पूरा मामला दरअसल, जयनगर के भेलवा चौक स्थित मैथ्स कोचिंग सेंटर के संचालक राकेश यादव पर एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा। पीड़िता ने बताया, 'मैं शिक्षक के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी।शिक्षक मुझे गलत निगाह से देखता था। वो मुझे बार-बार छेड़ता और अश्लील हरकतें भी करता था।' पीड़िता ने आरोप लगाया, 'कोचिंग संस्थान के मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसका दोस्त सोनू चौधरी भी उससे छेड़छाड़ करता था।' पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि कुलदीप सिंह और सोनू चोधरी ने ही उससे शिक्षक राकेश यादव का वीडियो बनाने के लिए कहा था। छात्रा ने बताया, 'कुलदीप और सोनू ने कहा था कि शिक्षक का वीडियो बनाओ। उससे मुझे 20 लाख वसूलने हैं। दोनों ने मुझे भी जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद मैंने शिक्षक की अश्लील वीडियो बनाई। वीडियो मकान मालिक ने वायरल किया पीड़ित छात्रा का कहना है, 'इस वीडियो को मकान-मालिक कुलदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वजह से मैं मानसिक रूप से डिप्रेशन में चली गई।' छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। इधर, छात्रा के परिजनों का कहना है, “जब हमारी इज्जत नीलाम हो ही गई है, तो उस शिक्षक को भी नहीं छोड़ेंगे। पहले भी जेल जा चुका है आरोपी स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राकेश के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले भी इसी तरह के आरोप में उस पर एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे जेल जाना पड़ा था। इस बार वीडियो सामने आने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया है। वहीं, घटना से इलाके में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि शिक्षा को समाज का पवित्र मंदिर माना जाता है और गुरु से ही अगर छात्र असुरक्षित हों तो यह बेहद शर्मनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और निजी कोचिंग संस्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है। वायरल करने वाले दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच जारी जयनगर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने बताया, 'आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन सोशल मीडिया चैनलों की भी पहचान की जा रही है, जिन्होंने ये अश्लीलता फैलाई है। आरोपियों में कोचिंग शिक्षक, मकान मालिक और उसका दोस्त शामिल हैं।'
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0