झाझा के डीएसएम कॉलेज को मिली नई सौगात:पीएम उषा योजना से मिले 5 करोड़, प्राचार्य ने किया नए भवन का भूमिपूजन

Aug 22, 2025 - 20:30
 0  0
झाझा के डीएसएम कॉलेज को मिली नई सौगात:पीएम उषा योजना से मिले 5 करोड़, प्राचार्य ने किया नए भवन का भूमिपूजन
जमुई के झाझा में डीएसएम कॉलेज को आखिरकार नया भवन मिलने जा रहा है। शुक्रवार को अलकजरा गांव के समीप गोबरो स्थित 14.41 डिसमिल जमीन पर भूमिपूजन कर कार्य की औपचारिक शुरुआत हुई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजफर शमसी ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. शमसी ने बताया कि वर्तमान भवन काफी जर्जर हो चुका है। पीएम उषा योजना के तहत नए भवन के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भवन तैयार होने से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। डीएसएम कॉलेज की स्थापना 1965 में महात्मा गांधी स्मारक महाविद्यालय परिसर में नाइट कॉलेज के रूप में हुई थी। 1982 में इसके सरकारीकरण के बाद तत्कालीन सांसद स्व. धनराज सिंह की पहल पर मौजूदा भवन बना। भूमिपूजन समारोह में प्रो. राकेश पासवान, प्रो. ईश्वर पासवान, प्रो. रूबी सिंह, डॉ. इना बहन, डॉ. खुशबू सिंह, प्रधान सहायक संजय कुमार चौधरी समेत कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News