जमुई में कार पर बैठकर हथियार दिखाते युवकों का VIDEO:भोजपुरी गाने पर फिल्मी अंदाज में कर रहे थे स्टंट, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया अपलोड

Aug 29, 2025 - 16:30
 0  0
जमुई में कार पर बैठकर हथियार दिखाते युवकों का VIDEO:भोजपुरी गाने पर फिल्मी अंदाज में कर रहे थे स्टंट, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया अपलोड
जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के लहाथरवा इलाके से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 3 युवक एक लग्जरी कार पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। कार का नंबर BR09PB0158 बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक भोजपुरी गाने पर फिल्मी अंदाज में हथियार बाजी और स्टाइलिश पोज करते दिख रहे हैं। युवक के कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे है। जिसमें हाथ में तलवार के साथ भोजपुरी गाने तो कई ऐसे वीडियो है जिसमें शराब और बियर पीते दिखे रहे है। इस वीडियो को “नंदू राज दीवाना” नाम से चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में नंदू के साथ 2 अन्य युवक भी मौजूद हैं, जो हथियार लेकर कार के बोनट और दरवाजे पर खड़े होकर रील बना रहे हैं। युवकों का यह स्टंट ग्रामीण सड़क पर किया गया, जहां स्थानीय लोग भी गुजरते रहते हैं। युवक दबंग और अपराधी प्रवृत्ति का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों ने इसे कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बताया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे हथियार पिस्टल और तलवार जैसे प्रतीत हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक दबंग प्रवृत्ति का है और वह अपराधी प्रवृत्ति का भी है। जांच में जुटी पुलिस इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है और संबंधित युवकों की पहचान कर रही है। सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News