जन्माष्टमी पर नर्सिंग बाबा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु:मटकी फोड़ कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं का उत्साह, कृष्ण लीलाओं ने बांधा समां

Aug 17, 2025 - 00:30
 0  0
जन्माष्टमी पर नर्सिंग बाबा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु:मटकी फोड़ कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं का उत्साह, कृष्ण लीलाओं ने बांधा समां
मोतिहारी। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मोतिहारी के नर्सिंग बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाल गोपाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण की गई। मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया। जगह-जगह झांकी और झूले के माध्यम से भगवान की लीलाओं को दर्शाया गया। नृत्य-भजन और मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य और भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों और युवाओं के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जोश और उत्साह देखने लायक था। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का संदेश समिति के सदस्य आदित्य ने बताया कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इसमें शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा— “इस आयोजन से धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता का संदेश भी जाता है। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिलता है।” पूरे मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News