गुलाबगंज बाजार में जल जमाव की समस्या:सड़क पर जमा नाली का गंदा पानी, मच्छरों का प्रकोप और बीमारी का खतरा

Aug 29, 2025 - 12:30
 0  0
गुलाबगंज बाजार में जल जमाव की समस्या:सड़क पर जमा नाली का गंदा पानी, मच्छरों का प्रकोप और बीमारी का खतरा
जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के गुलाबगंज बाजार में नाली के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे जल जमाव की स्थिति बन गई है। बाजार में आने-जाने वाले लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साइकिल और मोटरसाइकिल सवारों की परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब बड़े वाहन तेज गति से गुजरते हैं। इससे गंदे पानी के छींटे उनके कपड़ों पर पड़ते हैं। स्थानीय निवासी राकेश चौधरी और विमलेश कुमार का कहना है कि जल जमाव से बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप भी साल भर रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष यह समस्या रखी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News