गयाजी के गुरपा-गझंडी में फिर रुकेगी सियालदह एक्सप्रेस:4 अगस्त से होगा शुभारंभ, धनबाद मंडल रेल प्रबंधन ने लगाई मुहर; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Aug 3, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी के गुरपा-गझंडी में फिर रुकेगी सियालदह एक्सप्रेस:4 अगस्त से होगा शुभारंभ, धनबाद मंडल रेल प्रबंधन ने लगाई मुहर; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गयाजी के गुरपा और गझंडी स्टेशन पर फिर से कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल से बंद पड़ी यह सुविधा अब 4 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर बहाल की जाएगी। स्थानीय निवासी संबंधित ट्रेन की ठहराव की वर्षों से मांग कर रहे थे। इसका लाभ खासकर ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और मजदूरों को मिलेगा। इस ट्रेन के रुकने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। यात्रियों को हो रही थी परेशान गुरपा एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। ऐसे में यहां ट्रेन का ठहराव जरूरी था। ट्रेन न रुकने से पर्यटक और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। इस मांग को लेकर गुरपा के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लगातार प्रयास कर रहे थे। मनोज यादव, नरेश यादव, पंकज यादव, राजेश मांझी, रंजीत साव, साधु यादव, सुभाष मांझी, सत्येंद्र यादव समेत कई लोगों ने लिखित मांग रेलवे से पूर्व में की थी। आखिरकार यह मांग अब पूरी हो गई। रेल प्रबंधन ने लगाई गुहार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शपथ ग्रहण के बाद ही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गुरपा में जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस और टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी थी। अब रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल रेल प्रबंधन ने इस पर मुहर लगा दी है। गुरपा क्षेत्र में इस फैसले से खुशी की लहर है। लोग जीतन राम मांझी के प्रति आभार जता रहे हैं। हम पार्टी के प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने कहा कि जीतनराम मांझी ने चुनाव के वक्त जो वादा किया था, उसे निभाया है। वे काम में भरोसा रखते हैं, न कि सिर्फ वादों में। आगे भी जनहित के काम प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News