खगड़िया में हाईवोल्टेज तार गिरने से गाय की मौत:विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग

Aug 19, 2025 - 00:30
 0  0
खगड़िया में हाईवोल्टेज तार गिरने से गाय की मौत:विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। एक हाईवोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिरने से एक गाय की मौत हो गई। मृत गाय नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर 11 निवासी पशुपालक सुमंत कुमार की थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि समय पर बिजली के तार की मरम्मत की जाती तो यह दुर्घटना नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की। स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पशुपालक सुमंत कुमार ने विद्युत विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News