कमरे में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा, पंचायत बोली- बांधकर मारो:कटिहार में भीड़ ने पोल से बांधकर पीटा, सिर मुंडवाया-कालिख पोती, जूतों की माला पहनाकर घुमाया
कटिहार में भीड़ ने प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि दोनों को लोगों ने कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों को इसकी सजा दी जाए। बांधकर दोनों को मारना चाहिए और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाना चाहिए। पंचायत खत्म होते ही भीड़ ने प्रेमी जोड़े को बिजली के पोल से बांध दिया और जमकर मारपीट की। पूरी मामला फलका थाना क्षेत्र के छपन्ना बुक्कू आदिवासी गांव का है। मारपीट के बाद भीड़ ने प्रेमी के बाल मुंडवाए, चेहरे पर कालिख और चुना पोत दिया। जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। भीड़ ने दोनों को मंगलवार रात कमरे में पकड़ा था। इसके बाद दोनों को पोल से बांध दिया। बुधवार को दोनों को गांव में घुमाया गया। मौके से आई 3 तस्वीरें देखिए... पुलिस ने रेस्क्यू किया, दोनों पहले से शादीशुदा मामला सामने आते ही कटिहार पुलिस हरकत में आ गई और फलका थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युगल जोड़े को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। मारपीट से दोनों की हालत खराब है। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। वहीं, प्रेमी युवक शकील, सालेहपुर गांव का रहने वाला है, जो खुद भी शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है। उसकी गर्भवती पत्नी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है। पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए... SP ने दिए सख्त निर्देश, दोषियों की तलाश मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार SP शिखर चौधरी ने संज्ञान लिया। उन्होंने फलका थाना अध्यक्ष को दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि 'गांव के मरर फागु मुर्मू सहित पंचायत के अन्य जिम्मेदार लोग घटना के बाद फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।' --------------------------- ये खबर भी पढ़िए... हिंदू लड़के के साथ जंगल में मिली मुस्लिम लड़की, VIDEO:जमुई में लड़कों ने घेरा, कहा- बुर्का हटाओ, बोली- खुदा से डरो; मारपीट भी की जमुई में हिंदू दोस्त के साथ घूमने गई मुस्लिम लड़की को कुछ लड़कों ने पकड़ लिया। दोनों जंगल में बैठे मिले थे। इसी दौरान कुछ लड़कों ने घर लिया। वो लड़की से बुर्का उतारने के लिए कहने लगे। लड़की ने कहा कि खुदा से डरो...लड़कों ने कहा खुद तुम्हें ये करने के लिए कहते हैं। लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला गरही थाना क्षेत्र का है। घटना 22 जुलाई की है। लड़की खैरा प्रखंड क्षेत्र के बानपुर की रहने वाली है। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से गरही जंगल की ओर घूमने गई थी। वहां 6 से ज्यादा लड़कों ने दोनों को घेर लिया। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0