कटिहार में ईसाई समुदाय पर हमले का मामला गरमाया:प्रार्थना सभा में घुसकर की गई थी मारपीट, कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग की

Aug 12, 2025 - 00:30
 0  0
कटिहार में ईसाई समुदाय पर हमले का मामला गरमाया:प्रार्थना सभा में घुसकर की गई थी मारपीट, कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग की
कटिहार में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा के दौरान कथित धर्मांतरण के आरोप में हुई मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात की और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। सुनील कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने कटिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना पर चर्चा की और सांसद तारिक अनवर को भी जानकारी दी। बिना सबूत किसी के घर में घुसकर मारपीट करना कानून के खिलाफ है। भाजपा पर रणनीति का आरोप जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, ताकि सांप्रदायिक माहौल खराब हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पीड़ितों को जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने कहा, “प्रार्थना सभा में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कहीं से भी जायज नहीं। कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है।”पूर्व विधायक सुनीता देवी ने कहा कि वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रहलाद गुप्ता, अरुण कुमार यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News