कटिहार में 6 अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार:डकैती की योजना बना रहे थे, पुलिस और STF ने की संयुक्त कार्रवाई
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। 19 अगस्त की रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्राम गोन्दवारा में छापेमारी की। अपराधी एक सम्पन्न व्यक्ति के घर में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से 3 देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले पुलिस को डकैती में इस्तेमाल होने वाले कई औजार भी मिले। इनमें लोहे का घंटी, इलेक्ट्रॉनिक ब्लेड, हेक्सारी, हथौड़ी, हासुआ, सलाई रिंच शामिल हैं। साथ ही छेनी, पेचकस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन और अन्य सामान भी बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जाहिद आलम, दीपक कुमार उर्फ छोटू, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, राहुल उर्फ रौशन कुमार, सन्तू पासवान और मिथलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार शामिल हैं। सभी का आपराधिक इतिहास है। DSP रंजन कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में होने वाली एक बड़ी घटना को रोका गया है। कार्रवाई में STF के डीएसपी एस.के. सुधांशु समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0