कटिहार टाउन हॉल में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी हुए शामिल, शिक्षकों ने देशभक्ति गीत किया प्रस्तुत

Aug 16, 2025 - 12:30
 0  0
कटिहार टाउन हॉल में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी हुए शामिल, शिक्षकों ने देशभक्ति गीत किया प्रस्तुत
कटिहार में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक जश्न ए आजादी की धूम मची रही । शिक्षा विभाग द्वारा टाउन हॉल में शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और कटिहार रेलवे डिवीजन के डीसीएम ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। शिक्षकों ने देशभक्ति गीत 'ए वतन ए वतन' किया प्रस्तुत कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति में कटिहार के विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संगीत शिक्षकों ने देशभक्ति गीत 'ए वतन ए वतन' प्रस्तुत किया। इस गीत को कृष्ण कुमार कौशिक, आनंद कुमार, सुमित स्वरूप समेत कई शिक्षकों ने राष्ट्र को समर्पित किया। राहुल कुमार के संगीत में नृत्य की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कटिहार को प्रथम स्थान प्रतियोगिता में उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कटिहार को प्रथम स्थान मिला। राग ध्वनि कला केंद्र दूसरे स्थान पर रहा। मदर मिशन स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोरगामा मनसाही को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम का समापन उप विकास आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी के संबोधन के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News