औरंगाबाद पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। एसटीएफ और हसपुरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। हसपुरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव में छापेमारी कर घर में छुपा कर रखे गए देसी थ्रनेट,बैरल व हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गिरजा पासवान गांव का ही रहने वाला है। मंगलवार को इसकी जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास ने दी। इन्होंने बताया कि हसपुरा थाना पुलिस को बख्तियारपुर गांव निवासी गिरजा पासवान के घर में हथियार बनाने व बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हथियार व अन्य सामान बरामद होने के बाद गिरजा पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हसपुरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर भेजा अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरजा पासवान इन हथियारों का इस्तेमाल किसलिए करता था और कहीं वह किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हिस्सा तो नहीं।पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। देवकुंड पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को दबोचा देवकुंड पुलिस की ओर से थाना मुख्यालय स्थित सहस्त्रधारा कुंड घाट से एक देसी पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि सोमवार को देवकुंड सहस्त्रधारा कुंड घाट के पास संदिग्धावस्था में दो युवकों को देखा गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे। विधि व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर दोनों युवकों को दबोच लिया। जब दोनों की तलाशी ली गई, तो एक युवक के कमर से देसी मेड एक पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र अंतर्गत धराना गांव निवासी अखिलेश चौधरी के बेटे नीतीश कुमार व बिज्जू चौधरी के बेटे चुन्नू कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया। दोनों आरोपित युवकों पर कांड संख्या 41/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों का हथियार लेकर किस मकसद से मंदिर परिसर में पहुंचे थे, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।