आरा में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की पिटाई:जादू-टोना का आरोप लगाकर दबंगों ने लाठी-डंडे से मारा, पड़ोसियों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया

Aug 26, 2025 - 08:30
 0  0
आरा में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की पिटाई:जादू-टोना का आरोप लगाकर दबंगों ने लाठी-डंडे से मारा, पड़ोसियों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया
आरा में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की पिटाई की गई है। जादू-टोना का आरोप लगाकर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घायलों की पहचान मीरगंज निवासी विनोद शर्मा(62), उनकी पत्नी दुर्गावती देवी(56) और बेटा निक्की कुमार(20) के तौर पर हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास की है। दबंगों ने बेरहमी से मारा पीड़ित विनोद शर्मा ने बताया कि 25-30 सालों से पूरे परिवार के साथ यहां रह रहा हूं। पत्नी शाम के समय सब्जी लाने बाजार गई। इस बीच मोहल्ले के दबंग लोग घर पर पहुंचे। कहा कि तुम लोग मिर्ची और सरसों फेंककर जादू टोना कर रहे हैं। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घर में घुसकर लोहे की रॉड से मारा। बीच-बचाव करने पहुंचे पत्नी और बेटे को भी मारा। जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए नहीं पहुंचे। तब तक मारते रहे। पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद हमलोगों को बचाया। सदर हॉस्पिटल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि युवक के नाक और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जबकि बुजुर्ग के सिर पर चोट है। तीनों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News