आरा में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:पारवगंज PSS से सप्लाई बाधित रहेगी; खराब ब्रेकर की मरम्मती और पेड़ों की छंटाई की जाएगी

Aug 13, 2025 - 08:30
 0  0
आरा में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:पारवगंज PSS से सप्लाई बाधित रहेगी; खराब ब्रेकर की मरम्मती और पेड़ों की छंटाई की जाएगी
आरा में आज(बुधवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। पारवगंज(गोढ़ना फीडर) PSS से मेंटेनेंस वर्क को लेकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान पेड़ों की छंटाई और खराब ब्रेकर की मरम्मती की जाएगी। साथ ही शहर में जर्जर तार-पोल को ठीक किया जाएगा। इन इलाकों में कटेगी बिजली गोढ़ना रोड, बिहारी मिल, बहिरो, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, अनाइठ बाजारी मोहल्ला, बंगला कॉलोनी, बंधन टोला, स्टेशन रोड, नवादा थाना, पोस्ट ऑफिस रोड, पूर्वी गुमटी, मुर्घटिया, कैलाश नगर, कॉपरेटिव कॉलोनी, न्यू बहीरो में सप्लाई बाधित रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र में पावर ग्रिड फीडर और कोइलवर फीडर से भी शटडाउन रहेगा। जिससे बहियारा, चांदी, गुठौला, पियानिया, जमीरा, दरियापुर, गोढ़ना, बेलौर, कुसुमा, सरथुवा में बिजली गुल रहेगी। सरैंया PSS से सप्लाई बंद रहेगी जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गांव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर, सारंगपुर, महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा में बिजली कटेगी। इसके अलावा हेमतपुर, बाघीपाकड़, सरैया, गुंडी, सिन्हा, बाभनगवा, सोहरा, जगतपुर, हेटमपुर, मुबाकपुर, पैगा, अलैखी टोला, झोकीपुर, गलचोर, फरहदा नाथमलपुर, गायनपुर सेमरिया, लॉकुशपुर, गाजियापुर, पोरहा, संजोयेल के आसपास बिजली कटेगी। समय से निपटा लें जरूरी काम उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News