आंदोलन से लौटते वक्त ट्रेन से गिरकर किसान की मौत:बक्सर में CRPF जवान बेटे ने दी मुखाग्नि, जमीन अधिग्रहण के खिलाफ कर रहे थे संघर्ष

Aug 27, 2025 - 20:30
 0  0
आंदोलन से लौटते वक्त ट्रेन से गिरकर किसान की मौत:बक्सर में CRPF जवान बेटे ने दी मुखाग्नि, जमीन अधिग्रहण के खिलाफ कर रहे थे संघर्ष
बक्सर के बनारपुर गांव के 70 साल के किसान राम निवास सिंह की बुधवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह पटना में हुए किसान आंदोलन से लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक चौसा से पटना में किसान प्रदर्शन में शामिल होने के बाद वह अपने साथियों से अलग हो गए थे। लौटते समय दूसरी ट्रेन से चौसा पहुंचने पर उतरते वक्त हादसा हो गया। घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच अंतिम विदाई गांव में शव पहुंचने पर सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच किसान नेता को अंतिम विदाई दी गई। खेतिहर मजदूर संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी मुन्ना तिवारी ने बताया कि राम निवास पिछले दो साल से जमीन अधिग्रहण के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कई बार पुलिस की लाठियां झेलीं और मुख्यमंत्री का घेराव भी किया था। अंतिम संस्कार के दौरान सीआरपीएफ के जवान और मृतक के बेटे रामलखन सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। उन्होंने कहा, “मैं सरहद पर देश की रक्षा करता हूं और मेरे पिता किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए।” चौसा थर्मल पावर प्लांट को लेकर संघर्ष गौरतलब है कि चौसा में 1320 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट बन रहा है। इसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। राम निवास सिंह की जमीन भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है। किसानों का कहना है कि मुआवजा 10 साल पुराने रेट पर दिया जा रहा है। इसी के विरोध में 2022 से चौसा और पटना में आंदोलन जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News