अवनीश कुमार ने संभाला भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त का पद:बोले- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करेंगे, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Dec 15, 2025 - 19:30
 0  0
अवनीश कुमार ने संभाला भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त का पद:बोले- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करेंगे, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
भागलपुर प्रमंडल को नया आयुक्त मिल गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार ने सोमवार को औपचारिक रूप से भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुके भेंट कर नए आयुक्त का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर प्रमंडल के लिए की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं को तय समय सीमा में जमीन पर उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोले- विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता पर विशेष ध्यान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि कार्य सही दिशा में आगे बढ़ सके। आयुक्त ने कहा कि शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी समान रूप से फोकस रहेगा। सड़क, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। अवनीश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक समन्वय को मजबूत किया जाएगा और सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया जाएगा। आम लोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि अवनीश कुमार का भागलपुर से पुराना नाता रहा है। वे करीब सात वर्ष पहले भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने कई शहरी विकास योजनाओं पर काम किया था। ऐसे में शहर और प्रमंडल की समस्याओं से वे पहले से ही परिचित हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News