दरभंगा प्रमंडल के 61वें आयुक्त ने संभाला पदभार:हिमांशु राय बोले- सरकारी योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचा जाए, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
दरभंगा प्रमंडल को नए आयुक्त के रूप में 61वें आयुक्त हिमांशु कुमार राय की नियुक्ति हुई। उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रमंडल के सीनियर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी योजनाओं का समय-सीमा के भीतर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए लाभ आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। पदभार ग्रहण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आयुक्त श्री राय ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल बिहार राज्य का एक महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित क्षेत्र है, जहां प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक जिम्मेदारियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से आम लोगों तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। आयुक्त ने विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन सतत निगरानी रखेगा। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य पालन और मखाना उत्पादन जैसे क्षेत्रों में दरभंगा प्रमंडल की विशिष्ट पहचान का उल्लेख करते हुए इन क्षेत्रों के समुचित विकास और प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारियों ने पौधा भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य होगा। इसके लिए सभी जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार, जिलाधिकारी, मधुबनी आनंद शर्मा तथा जिलाधिकारी, समस्तीपुर रौशन कुशवाहा ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ का प्रतीक पौधा भेंट कर आयुक्त राय का स्वागत किया। कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप निदेशक खाद्य सुशील कुमार मिश्रा, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, आरटीए सचिव मनोज कुमार, क्षेत्रीय योजना अधिकारी सहित प्रमंडल के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0