5 डिसमिल जमीन का पर्चा नहीं तो आंदोलन तय:नयागांव में गरजे बिहार खेत प्रांत मजदूर संघ के नेता

Dec 15, 2025 - 20:30
 0  0
5 डिसमिल जमीन का पर्चा नहीं तो आंदोलन तय:नयागांव में गरजे बिहार खेत प्रांत मजदूर संघ के नेता
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव स्थित पार्टी कार्यालय में बिहार खेत प्रांत मजदूर संघ का ब्रांच सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भूमिहीन मजदूरों को पाँच डिसमिल जमीन का पर्चा नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। राज्य कमेटी सदस्य कामरेड नवीन चौधरी ने उद्घाटन भाषण में यह बात कही। कामरेड नवीन चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा नहीं दिया गया, तो खेत मजदूर संघ सड़क से लेकर कार्यालय तक आंदोलन करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जमीन मजदूरों का बुनियादी अधिकार है और इसे छीनने या टालने के किसी भी प्रयास के खिलाफ निर्णायक संघर्ष किया जाएगा। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड रामबिलास दास द्वारा झंडोत्तोलन के साथ हुई। कामरेड चौधरी ने संगठनात्मक मजबूती पर विशेष बल दिया और कहा कि पार्टी तथा मजदूर संगठन को एकजुट होकर आगामी आंदोलनों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि खेत मजदूर संघ का सम्मेलन हर तीन वर्ष पर होता है, जिसमें प्रांत से लेकर केंद्र स्तर तक मंत्री और अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। इस सम्मेलन से अंचल सम्मेलनों के लिए 15 डेलिगेट चुने गए हैं। पूरे परबत्ता प्रखंड में इसी महीने ग्राम सम्मेलन और जनवरी में अंचल सम्मेलन प्रस्तावित हैं। सम्मेलन के दौरान मजदूरों ने ब्लॉक स्तर पर लेबर इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति पर भी कड़ा विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार लेबर इंस्पेक्टर को ब्लॉक में उपस्थित रहना चाहिए, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण मजदूरों की समस्याएं लंबित रहती हैं। इस मुद्दे पर प्रशासन के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News