कंजरी पंचायत में काली कोसी पर पुल निर्माण की मांग:जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण

Dec 15, 2025 - 20:30
 0  0
कंजरी पंचायत में काली कोसी पर पुल निर्माण की मांग:जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण
हसनपुर के जदयू विधायक राजकुमार राय रविवार को खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कंजरी पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोमवार को प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काली कोसी नदी पर पुल निर्माण और विद्यालय भवन के निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि आजादी के बाद से अब तक काली कोसी नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका है। पुल के अभाव में क्षेत्रवासियों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि कार्यों में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर पंचायत का संपर्क आसपास के क्षेत्रों से लगभग कट जाता है, जिससे मरीजों, विद्यार्थियों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ग्रामीणों ने बेलदौर के वर्तमान विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वर्षों से पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो नियमित क्षेत्र भ्रमण किया गया और न ही जनता से संवाद पर पर्याप्त ध्यान दिया गया। कंजरी पंचायत के लोगों ने पत्रकार सुमलेश कुमार के माध्यम से अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण वे आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने विधायक राजकुमार राय से काली कोसी नदी पर पुल निर्माण समेत अन्य जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी पहल करने की मांग की। विधायक राजकुमार राय ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि काली कोसी नदी पर पुल निर्माण क्षेत्रीय विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई का प्रयास करने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कंजरी पंचायत के साथ हो रहे कथित सौतेले व्यवहार को समाप्त करने और वर्षों से लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News