बेतिया राज ड्योढ़ी रोड का 97.37 लाख से होगा पुनर्निर्माण:डबल लेन पीसीसी सड़क बनेगी, 26 दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी

Dec 15, 2025 - 19:30
 0  0
बेतिया राज ड्योढ़ी रोड का 97.37 लाख से होगा पुनर्निर्माण:डबल लेन पीसीसी सड़क बनेगी, 26 दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी
बेतिया नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक राज ड्योढ़ी रोड के पुनर्निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वर्षों से जर्जर इस सड़क को डबल लेन पीसीसी रोड के रूप में बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 97 लाख 37 हजार 682 रुपए की लागत को स्वीकृति मिली है, जिसके बाद निविदा भी जारी कर दी गई है। 26 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा टेंडर का काम महापौर ने जानकारी दी कि निर्माण एजेंसी के चयन हेतु जारी निविदा का निष्पादन 26 दिसंबर 2025 तक किया जाना निर्धारित है। इसके उपरांत, चयनित एजेंसी द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा और अगले छह महीनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। क्या होगा सड़क का प्रारूप ? योजना के प्रारूप को स्पष्ट करते हुए महापौर सिकारिया ने बताया कि जोड़ा शिवालय मंदिर के समीप राज ड्योढ़ी परिसर के पूर्वी द्वार से भवानी मंडप होते हुए राज कचहरी कार्यालय तक, और दक्षिणी द्वार से टेंपो स्टैंड के समीप पुल तक की मुख्य सड़क का डबल लेन पीसीसी रोड के रूप में निर्माण होगा। यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में थी, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस नई सड़क के बनने से हॉस्पिटल रोड, महिला कॉलेज, सर्वोदय मध्य विद्यालय सहित आसपास के महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। महापौर ने यह भी बताया कि भविष्य में राज ड्योढ़ी के उत्तरी गेट से राज कचहरी कार्यालय और दक्षिणी गेट तक के अन्य मार्गों के निर्माण के लिए अलग से निविदा जारी की जाएगी। उन्होंने बेतिया शहर के समग्र विकास, यातायात सुविधा और नागरिकों की समस्याओं के स्थायी समाधान के प्रति नगर निगम की प्रतिबद्धता दोहराई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News